फिरोजाबाद। प्राथमिक शिक्षक संघ ने शिक्षकों के लंबित एरियर भुगतान एवं अन्य समस्याओं को लेकर वित्त एवं लेखाधिकारी बेसिक से मिला और एक ज्ञापन सौपा है।
प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष यतेन्द्र यादव के नेतृत्व में वित्त एवं लेखाधिकारी (बेसिक) रविन्द्र सिंह से मुलाकात कर शिक्षकों के मासिक वेतन भुगतान के संबंध जानकारी की। लेखाधिकारी ने बताया कि मासिक वेतन का भुगतान कल शाम तक हो जायेगा, आगे से महीने की पहली तारीख तक करा दिया जाएंगा।
उन्होने डीए, डिफरेंस का भुगतान इसी माह में किए जाने का पूर्ण आश्वासन दिया है। लंबित एरियर भुगतान के संबंध में ग्रांट हेतु शासन को डिमांड भेज दी गई है, प्राप्त होते ही एरियर भुगतान शुरू करा दिए जाएंगे। प्रतिनिधि मण्डल में जिला मंत्री सलिल यादव, जिला उपाध्यक्ष कृष्ण मुरारी एवं जिला कोषाध्यक्ष प्रमोद कुमार आदि मौजूद रहे।

