फिरोजाबाद: प्रत्येक डिलीवरी का रिकॉर्ड रखा जाए-सीएमओ

-मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने सौ शैया अस्पताल का किया निरीक्षण, देखी व्यवस्थाएं

फिरोजाबाद: प्रत्येक डिलीवरी का रिकॉर्ड रखा जाए-सीएमओ


फिरोजाबाद। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने सोमवार को सौ शैया अस्पताल का औचक निरीक्षण किया। पैथोलॉजी, ओपीडी, एसएनसीयू और बाल रोग वार्ड सहित कई विभागों की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। टीकाकरण व्यवस्था पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए। 

सीएमओ डॉ रामबदन राम ने सौ शैया अस्पताल पहुंचकर ओपीडी के साथ कई विभागों की व्यवस्थाओं को देखा। उन्होंने एसएनसीयू और बाल रोग विभाग में उपलब्ध सुविधाओं, उपकरणों और मरीजों को दी जा रही सेवाओं की स्थिति की समीक्षा की। वहीं, 200 शैया अस्पताल में निरीक्षण करते समय उन्होंने भर्ती मरीजों से सीधे बातचीत कर उनकी समस्याएं और सुझाव भी सुने। ऑपरेशन थियेटर की व्यवस्थाओं की भी जांच की गई।

निरीक्षण के दौरान सीएमओ ने कहा कि अस्पताल में होने वाली प्रत्येक डिलीवरी का रिकॉर्ड रखा जाए, ताकि पीएचसी के अंतर्गत आने वाले बच्चों का समय पर फॉलोअप हो सके और टीकाकरण में कोई बच्चा छूटने न पाए। उन्होंने स्टाफ को साफ-सफाई, व्यवस्था और मरीजों को समय पर उपचार उपलब्ध कराने पर विशेष जोर दिया। निरीक्षण के दौरान सीएमएस डॉ. नवीन जैन मौजूद रहे।