फिरोजाबाद। एसएसपी के निर्देशन में झंडा दिवस मनाया गया। जिसमें पुलिसकर्मियों को सम्मानित कर उनके बलिदानों को याद किया गया। पुलिस लाइन क्वाटर गार्ड में झंडा फहराते हुए एसएसपी सौरभ दीक्षित ने सलामी देते हुए कहा कि 23 नवम्बर को झंडा दिवस पूरे प्रदेश में मनाया जाता है। पुलिस कर्मियों को गर्व, एकता, कर्तव्य निष्ठा के लिए प्रेरित किया गया। इस अवसर पर पुलिसकर्मियों को सम्मानित करते हुए साथियों के बलिदान को नमन किया गया।

