फिरोजाबाद। स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय द्वारा पुलिस विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों के मानसिक स्वास्थ्य संवर्धन हेतु एक विशेष कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें कर्मचारियों को तनाव मुक्त रहने के उपाय बताएं।
पुलिस लाइन सभागार में ग्रीन हर्बल हेल्थ सेंटर योजना के अंतर्गत कार्यशाला का आयोजन एसएसपी सौरभ दीक्षित के निर्देशन मे पुलिस कर्मियों को मानसिक तनाव से राहत, मनोवैज्ञानिक स्वास्थ्य जांच एवं परामर्श संबंधी जानकारी दी गई।
मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ योगेश कुमार गोयल के निर्देशन में मनोरोग विभाग के डॉ. दीपावाली बांसल, दिनेश कुमार, शशि देव शर्मा ने कार्याशाला में पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों को कार्य के दौरान अत्यधिक तनाव, अनियमित दिनचर्या और सामाजिक दबाव का प्रभाव पड़ता है। इसलिए मानसिक स्वास्थ्य का ध्यान रखना अत्यंत आवश्यक है।

