फिरोजाबाद: पुलिस की गैंगस्टर से मुठभेड़, वांछित सट्टा किंग गिरफ्तार

फिरोजाबाद। एसएसपी सौरभ दीक्षित के निर्देशन में महिलाओं की सुरक्षा को लेकर चलाए जा रहे मिशन शक्ति फेज-5.0 अभियान के तहत थाना शिकोहाबाद पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। शनिवार की सुबह थाना शिकोहाबाद क्षेत्र में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई, जिसमें गैंगस्टर एक्ट में वांछित अभियुक्त वारिस पुलिस की गोली से घायल होकर दबोच लिया गया। वहीं उसका एक साथी अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गया।

घटना की जानकारी देते हुए पुलिस अधिकारियों ने बताया कि 26 सितम्बर की सुबह लगभग पांच बजे मुखबिर से सूचना मिली कि थाना शिकोहाबाद क्षेत्र में पंजीकृत मुकदमा संख्या 657/25 बीएनएस का वांछित अभियुक्त वारिस अपने एक साथी के साथ दिखतौली नहर पटरी पर किसी वारदात की फिराक में मौजूद है। सूचना पर थाना प्रभारी निरीक्षक अनुज कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम और मिशन शक्ति टीम ने नहर पटरी पर सघन चेकिंग शुरू कर दी। चेकिंग के दौरान पुलिस ने दो संदिग्ध व्यक्तियों को मोटरसाइकिल पर आता देखा। पुलिस ने रुकने का इशारा किया तो दोनों भागने लगे।

इसी दौरान हड़बड़ी में मोटरसाइकिल फिसलकर गिर गई। पकड़े जाने की आशंका में बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी गोलियां चलाईं, जिसमें एक बदमाश के पैर में गोली लग गई और वह घायल होकर गिर पड़ा। पुलिस ने उसे दबोच लिया जबकि दूसरा बदमाश मौके से भागने में सफल रहा। पकड़े गए घायल की पहचान वारिस पुत्र शकील मास्टर निवासी रुकनपुरा थाना शिकोहाबाद के रूप में हुई।

वारिस के कब्जे से पुलिस ने एक तमंचा 315 बोर, दो खोखा कारतूस, एक जिंदा कारतूस और बिना नम्बर प्लेट की मोटरसाइकिल बरामद की है। घायल को पुलिस ने उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस के अनुसार फरार अभियुक्त की तलाश की जा रही है और जल्द ही उसे भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा। गैंगस्टर वारिस शिकोहाबाद थाना क्षेत्र का शातिर अपराधी है और उस पर पहले से कई मुकदमे दर्ज हैं।

उस पर 147, 307, 323, 324, 504, 506 भादवि से लेकर सार्वजनिक जुआ अधिनियम और गैंगस्टर एक्ट तक के मामले दर्ज हैं। हाल ही में थाना शिकोहाबाद पर पंजीकृत मुकदमा संख्या 657/25 में भी वह वांछित चल रहा था। गैंगस्टर वारिस की गिरफ्तारी में थाना शिकोहाबाद की पुलिस टीम के साथ मिशन शक्ति टीम की अहम भूमिका रही।

इस कार्रवाई में प्रभारी निरीक्षक अनुज कुमार के अलावा महिला निरीक्षक रंजना गुप्ता, उपनिरीक्षक आरजू, मनमोहन शर्मा, फैसल खान, अरविंद कुमार, रजत तोमर समेत कई महिला कांस्टेबल और सिपाही शामिल रहे।