फिरोजाबाद। पुलिस लाइन में प्रशिक्षण ले रहे रिक्रूट आरक्षी की छत से गिरकर मौत हो गई। आरक्षी के द्वारा आत्महत्या की घटना से भी इनकार नहीं किया जा सकता है। इस घटना के बाद पुलिस कुछ भी स्पष्ट रूप से नहीं बता रही है।
पुलिस लाइन में विभिन्न जिलों से आए रिक्रूट आरक्षी प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं। जिसमें 30 वर्षीय तरुण कुमार पुत्र किरनपाल सिंह निवासी एम 17 प्रताप विहार सेक्टर 12 गाजियाबाद भी प्रशिक्षण प्राप्त कर रहा था।
बताया जाता है कि बुधवार को आरटीसी बैरक नंबर एक की छत से वह गिर गया। मौके पर तैनात पुलिसकर्मी तत्काल उसे जिला अस्पताल ले गए। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बताया जाता है कि इस घटना के बाद प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे अन्य आरक्षियों ने जमकर हंगामा भी किया था, लेकिन पुलिस ने तत्काल सतर्कता बढ़ाते हुए उन सभी को पुलिस लाइन के अंदर कर दिया।
इस मामले को लेकर एसपी सिटी रवि शंकर प्रसाद का कहना है कि छत से गिरकर रिक्रूट आरक्षी की मौत हुई है। परिजनों को घटना की जानकारी दे दी गई।