फिरोजाबाद। पुलिस ने शिकोहाबाद क्षेत्र में सक्रिय लुटेरों के एक गिरोह को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सौरभ दीक्षित के निर्देशन में थाना शिकोहाबाद पुलिस टीम और एसओजी/सर्विलांस टीम की संयुक्त कार्रवाई में तीन शातिर अपराधी पकड़े गए, जिनमें से दो बदमाशों को गोली लगने से चोटें आई हैं।
एसपी ग्रामीण अनुज चौधरी ने बताया कि यह कार्रवाई 11 अक्टूबर 2025 को नीमखेरिया पुलिया पर हुई एक लूट की घटना से संबंधित है। इस मामले में थाना शिकोहाबाद में मुकदमा संख्या 702/2025 धारा 309(4) बीएनएस के तहत दर्ज किया गया था। घटना की गंभीरता को देखते हुए उच्चाधिकारियों के निर्देश पर दो विशेष पुलिस टीमें गठित की गई थीं। 16 अक्टूबर को पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि लूटकांड के वांछित आरोपी डाहिनी बाम्बा पटरी के पास दोबारा वारदात की फिराक में हैं। पुलिस ने घेराबंदी की तो बदमाशों ने खुद को घिरा देख पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी।
जवाबी कार्रवाई में दो बदमाश नासिद उर्फ लंगड़ा और शाहरूख के पैरों में गोली लगी। तीसरा आरोपी यूनिस उर्फ गुलफाम उर्फ अमीन मौके से गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार आरोपियों के पास से तीन तमंचे 315 बोर, पांच जिंदा और दो खोखा कारतूस, एक लूटी हुई मोटरसाइकिल, एक मोबाइल फोन, आधार कार्ड और ड्राइविंग लाइसेंस बरामद हुए हैं। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान नासिद उर्फ लंगड़ा, शाहरूख पुत्र यूनिस और यूनिस उर्फ गुलफाम उर्फ अमीन के रूप में हुई है। ये सभी मैनपुरी के थाना घिरोर के बड़ा हार निवासी हैं। यूनिस उर्फ गुलफाम उर्फ अमीन कानपुर देहात, मैनपुरी और फिरोजाबाद जनपदों में लूट, डकैती, हत्या के प्रयास और आर्म्स एक्ट सहित एक दर्जन से अधिक गंभीर मामलों में वांछित था। नासिद और शाहरूख भी पूर्व में चोरी-लूट के कई मामलों में नामजद थे और वर्तमान लूटकांड (702/2025) में वांछित थे।
घायल बदमाशों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने उनके खिलाफ आगे की विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है। इस कार्रवाई में थाना शिकोहाबाद प्रभारी निरीक्षक अनुज कुमार, एसओजी प्रभारी निरीक्षक प्रेमशंकर पांडे व उनकी टीम, उप निरीक्षक मनमोहन शर्मा, अरविंद कुमार, रोहित, मधुबाला, रजत तोमर सहित सर्विलांस यूनिट के पुलिसकर्मियों का विशेष योगदान रहा।