फिरोजाबाद: पुलिस ने अभियान चलाकर मस्जिदों से हटवाएं लाउण्डस्पीकर

फिरोजाबाद: पुलिस ने अभियान चलाकर मस्जिदों से हटवाएं लाउण्डस्पीकर

फिरोजाबाद। एसएसपी के निर्देशन में चलाएं जा रहे अभियान में मस्जिदों पर लगे लाउण्डस्पीकरों को हटवाया गया। एसपी सिटी रविशंकर प्रसाद के नेतृत्व में सीओ सिटी प्रवीन कुमार तिवारी, थाना उत्तर प्रभारी संजुल पांडे, रसूलपुर प्रदीप कुमार, दक्षिण योगेंद्र पाल सिंह की टीम ने मुस्लिम धर्मगुरूओं को साथ लेकर रसूलपुर व दक्षिण क्षेत्र में मस्जिदों पर लगे लाउण्डस्पीकर जो तीव्रता से बज रहे थे, उन्हें उतरवाया। एसएसपी सौरभ दीक्षित ने नगर में धार्मिक स्थलों पर बजाएं जा रहे लाउण्ड स्पीकरों को धीमी आवाज में बजाने की अपील की है। जिससे आने वाली बोर्ड परीक्षाओं में छात्र-छात्राओं को शिक्षा ग्रहण करने में परेशानी न हो।