फिरोजाबाद। जनपद में कानून व्यवस्था सुदृण बनाने के लिए एसएसपी के निर्देशन में फ्लैग मार्च निकाला गया। शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में पुलिस के जवानों ने फ्लैग मार्च के दौरान लोगों को सुरक्षा का एहसास दिलाया।
एसएसपी सौरभ दीक्षित के निर्देशन जिले के मुख्य बाजारों, संवदेनशील स्थानों पर सशस्त्र पुलिस बल के साथ फ्लैग मार्च निकाला। मिश्रित आबादी, संवेदनशील इलाकों में एसपी सिटी रविशंकर प्रसाद, एसपी ग्रामीण अमित चौधरी के नेतृत्व में सभी सर्किल के सीओ ने पुलिस बल के साथ फ्लैग मार्च निकाला। सुरक्षा की दृष्टि से ड्रोन कैमरो, सीसीटीवी, बॉडी वार्न कैमरों के माध्यम से सतत निगरानी की जा रही है।
पुलिस अधिकारियों ने जनता से अपील की वह किसी भी अफवाह पर ध्यान न दें, सोशल मीडिया टीम ने फेंस बुक, ब्हाट्सअप, ट्यूटर जैसे आने वाली भ्रामक खबरों को शेयर न करें। फ्लैग मार्च के दौरान सीओ सिटी अरूण कुमार चौरसिया, थाना प्रभारी उत्तर संजुल पांडे, थाना प्रभारी दक्षिण योगेंद्र पाल सिंह, थाना रसूलपुर प्रदीप कुमार, थाना रामगढ़ संजीव दुबे आदि मौजूद रहे।