फिरोजाबाद। थाना लाइनपार क्षेत्र के मेहताब नगर निवासी महिला राजकुमारी ने पुलिसकर्मियों पर अभद्रता, गाली-गलौच और बदसलूकी करने का गंभीर आरोप लगाया है। महिला का कहना है कि बीती रात करीब 10 बजे थाना लाइनपार पुलिस उसके पति की तलाश में घर पहुंची थी। उस समय वह घर पर अकेली थी। इस दौरान पुलिसकर्मियों ने उसके साथ अभद्र व्यवहार किया और गाली-गलौच की। यह घटना घर मे लगे सीसीटीवी में कैद हो गयी, जो कि अब शोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।
राजकुमारी के अनुसार, पूरा घटनाक्रम घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है। बुधवार को पीड़िता एसपी सिटी कार्यालय पहुंची और एक शिकायती पत्र सौंपते हुए संबंधित पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। महिला का आरोप है कि पुलिस उसके पति को झूठे मुकदमे में फंसाने की कोशिश कर रही है। उसने बताया कि जिन लोगों को पुलिस ने गवाह बनाया है, वे शपथ पत्र देकर उसके पति को निर्दाेष बता चुके हैं। पीड़िता ने एसपी सिटी से निष्पक्ष जांच की मांग करते हुए अभद्रता करने वाले पुलिसकर्मियों पर कड़ी कार्रवाई की गुहार लगाई है। फिलहाल मामले की जांच उच्चाधिकारियों के निर्देश पर की जा रही है।
