फिरोजाबाद: पुलिस विभाग में सेवा काल पूर्ण करने वाले चार उपनिरीक्षकों को दी विदाई

फिरोजाबाद। पुलिस विभाग में अपना सेवा काल पूरा करने वाले चार उपनिरीक्षकों को विदाई देते हुद उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई। चारों उपनिरीक्षकों का शॉल उड़कार माल्यार्पण किया गया।

पुलिस लाइन सभागार में आयोजित विदाई समारोह में एसपी ग्रामीण त्रिगुण विसेन ने कहा कि पुलिस विभाग में रहकर हर व्यक्ति अपनी स्वच्छ छवि कायम रखकर सेवा काल पूर्ण करता है। ऐसा ही सेवा काल निस्वार्थ भाव से करके जनपद के चार उपनिरीक्षकों को सीओं सदर चंचल त्यागी ने शॉल उड़कार, प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

सेवानिवृत्त हुए उपनिरीक्षको में बलराम सिंह, प्रेमपाल सिंह, देवकी नन्दन, राजकुमार सिंह है। इस अवसर पर प्रतिसार निरीक्षक, प्रभारी निरीक्षक व पुलिसकर्मी मौजूद रहे।