फिरोजाबाद। फिरोजाबाद क्लब में शरद पूर्णिमा महोत्सव पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। जिसमें गुजराती कलाकारों द्वारा राधाकृष्ण के भजनों पर मनमोहक सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गई। जिससे देखकर दर्शकगण मंत्र मुग्ध हो गये।
कार्यक्रम का शुभारम्भ नगर विधायक मनीष असीजा, महापौर कामिनी राठौर ने दीप प्रज्जवलन कर किया। इसके बाद कलाकारों ने एक से बढकर एक सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी। भगवान श्रीकृष्ण और राधा के स्वरूपों ने कई भजनों पर नृत्य कर सभी का मन मोह लिया।
फूलो की होली ने कार्यक्रम में चार-चांद लगा दिऐ। कार्यक्रम का समापन आतिशबाजी के साथ हुआ। कार्यक्रम में फिरोजाबाद क्लब के सदस्यों के अलावा अतिथिगण मौजूद रहे।