फिरोजाबाद। गर्मी से राहगीरों को राहत दिलाने के लिए जायंट्स ग्रुप ऑफ महिला शक्ति द्वारा किये जा रहे बेहतर कार्यो में एक कड़ी और जुड़ गई। फिरोजाबाद क्लब चैराहे पर एक हजार लीटर की पानी की टंकी और 120 लीटर क्षमता वाले ठंडे पानी की मशीन लगवाकर सराहनीय कार्य किया है।
वॉटर कूलर का उद्घाटन महापौर कामिनी राठौर ने फीता काटकर किया। अध्यक्ष प्राची अग्रवाल ने कहा कि प्यासे को पानी पिलाना पुण्य का काम है और हमारी संस्था इस तरह के कार्य करती रहती है।
इस दौरान प्रशासनिक निर्देशिका रीना गर्ग, वित् निर्देशिका दीपा अग्रवाल, बीना चैहान, ऊषा पाराशर, रेनू अरोरा, वर्तिका जैन, लवली तैलंग, आशा अग्रवाल, नम्रता, मीना बंसल, तनु माथुर, निधि जैन, निहारिका शर्मा, नीनो कौशिक, सरिता गुप्ता, अंजू अग्रवाल, अनुपमा जैन आदि मौजूद रहे।