फिरोजाबाद। बाल आश्रय योजना के अंतर्गत मुख्यमंत्री ने जनपद में राजकीय बालगृह के निर्माण के लिए 14 करोड़ 45 लाख रू. स्वीकृत किया है। पहली किस्त पांच करोड़ की जारी कर दी गई है।
सदर विधायक मनीष असीजा के प्रयासों से 100 बालकों की क्षमता वाला राजकीय बालगृह के नवीन भवन का निर्माण कार्य शीघ्र ही साती रोड स्थित शिवमंदिर के पास पचास हजार वर्गफीट में कराया जायेगा। वह 18 माह से लगातार स्वीकृति प्रयास में लग हुए थे।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, प्रमुख सचिव महिला कल्याण एवं बाल विकास मंत्री बेवीरानी मौर्य के अर्थक प्रयासों से बालश्रम राजकीय बालगृह के निर्माण के लिए धन स्वीकृति हुई है। सरकार ने प्रथम किस्त के रूप पांच करोड़ रू. जिला प्रोबेशन अधिकारी को जारी कर दिया है।

