फिरोजाबाद: राजस्व, पुलिस विभाग की टीमें मौके पर जाकर निपटाएं शिकायतेंः डीएम

-थाना दिवस में फरियादियों की समस्याओं का कराया निस्तारण

फिरोजाबाद। जनपद में विभिन्न थाना क्षेत्रों में थाना दिवस आयोजित किए गए। जिसमें फरियादियों की शिकायतों का राजस्व एवं पुलिस विभाग की टीमों ने मौके पर निस्तारण कराया गया। 

डीएम रमेश रंजन, एसएसपी सौरभ दीक्षित के निर्देशन में विभिन्न स्थानों में थाना दिवस का आयोजन किया गया। जहां पर आए हुए फरियादियों की समस्याओं को सुना और मौके पर पुलिस टीम भेजकर उनका निस्तारण कराया गया। जिलाधिकारी ने कहा कि छोटे-छोटे समस्याओं का समाधान प्रारंभिक स्तर पर ही कर लिया जाए। जिससे यह समस्याएं आगे चलकर बड़ा रूप धारण न कर सकें।

राजस्व की टीम तहसीलदार, नायब तहसीलदार, कानूनगो, लेखपालों को निर्देशित किया कि राजस्व संबंधी ऐसे मामले जो आगे चलकर विवाद का रूप ले सकते हैं। उनके निस्तारण में तत्परता दिखाएं और उनका शीघ्र निस्तारण कराए। पुलिस टीम को भी निर्देशित किया है कि ऐसे मामले जो प्रारंभिक स्तर पर दोनों पक्षों की आपसी सहमति के उपरांत सुलझाया जा सकते हैं।

थाना दिवस में सबसे ज्यादा मामले अवैध कब्जा, चकरोड संबंधी विवाद, दबंगों द्वारा अवैध कब्जा किया जाना जैसे मामले आए। थाना समाधान दिवस का आयोजन जनपद के विभिन्न थानो में भी किया गया। जिसमें जनपद स्तरीय अधिकारियों की भी उपस्थिति रहीं।