फिरोजाबाद। राज्य विद्युत परिषद जूनियर इंजीनियर संगठनों ने एस एन फीडर पर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन कर निजीकरण किये जाने का विरोध जताया।
कर्मचारियों ने बिजली विभाग के निजीकरण का विरोध करते हुए कहा कि सरकार बिजली वितरण को निजी हाथों में देना चाहती है। कर्मचारियों ने इस कदम का विरोध करते हुए ऊर्जा मंत्री के खिलाफ नारेबाजी की। विरोध प्रदर्शन में शामिल कर्मचारियों ने बताया कि बिजली विभाग में कार्यरत अधिकांश कर्मचारी या तो अन्य विभागों से नौकरी छोड़कर आए हैं या उच्च शिक्षा प्राप्त करके यहां नियुक्त हुए हैं।
उन्होंने चिंता जताई कि निजीकरण से उनकी नौकरी खतरे में पड़ सकती है। कर्मचारियों ने कहा कि वे अपनी जान जोखिम में डालकर लोगों के घरों को रोशन करने का काम करते हैं। विभाग में हर कर्मचारी कड़ी मेहनत और लगन से काम कर रहा है। उनका आरोप है कि सरकार उन्हीं के भविष्य को अंधकारमय करने की सोच रही है।