फिरोजाबाद: राखी बांधकर लौट रहे परिवार को ट्रक ने मारी टक्कर

-पत्नी की मौत, पति और ननद गंभीर रूप से घायल, पुलिस ने ट्रक किया जब्त

फिरोजाबाद। थाना नारखी क्षेत्र में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। नगला गुमान के रहने वाले निक्की उर्फ भारत सिंह (24), उनकी पत्नी खुशी (23) और अनीता (20) राखी बांधकर ससुराल से घर लौट रहे थे।

सुबह के समय जब तीनों बाइक पर सवार होकर जा रहे थे, तभी पीछे से आ रहे एक ट्रक ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। इस हादसे में तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया, जहां इलाज के दौरान खुशी की मौत हो गई। निक्की और उनकी बहन अनीता की हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है।

दोनों का अस्पताल में इलाज जारी है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर हादसे में शामिल ट्रक को अपने कब्जे में ले लिया है। थाना नारखी पुलिस मामले की जांच कर रही है। हादसे के बाद क्षेत्र में शोक की लहर है, क्योंकि त्योहार का दिन परिवार के लिए दुख में बदल गया।