फिरोजाबाद। रक्षाबंधन का पर्व 9 अगस्त को मनाया जाएगा। बाजारों में राखी की दुकाने सजी हुई है और ग्राहक जमकर खरीददारी कर रहे रहे है। नई-नई वैरायटी की राखियां उपलब्ध हैं। जिसमें साधारण धागों से लेकर डिजाइनर राखियां शामिल हैं। महिलाओं के लिए चूड़ी की राखी भी बाजार में आकर्षण का केंद्र बनी हुई है।
सदर बाजार, कोटला रोड, जलेसर रोड, नगला करन सिंह समेत कई स्थानों पर राखियों की दुकानें सज गई हैं। बाजार में बच्चों के पसंदीदा कार्टून कली राखियों की भरमार है। छोटा भीम, डोरेमान और हनुमान जैसी राखियां 20 से 30 रुपये तक की कीमत में उपलब्ध हैं। प्लास्टिक की हवाई जहाज और खिलौने वाली राखियां भी हैं, जिन्हें बच्चे कलाई पर बंधवाने के साथ-साथ खेलने के लिए भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
छोटे बच्चों के लिए प्लास्टिक के कड़े वाली राखियां भी उपलब्ध हैं। भैया-भाभी राखी की जमकर खरीदारी हो रही है। रक्षाबंधन से पूर्व शहर के मुख्य बाजारों के अलावा गली मोहल्लों में राखियों की दुकाने सजी हुई है। अधिकतर महिलाएं पास की दुकानों से ही राखी खरीद रही है।
जिला कारागार में रहेगी बेहतर व्यवस्थाएं
फिरोजाबाद। रक्षाबंधन के मौके पर जिला कारागार में बंद भाइयों की कलाई पर राखी बांधने के लिए बहनों को सुबह आठ बजे से एंट्री प्रारंभ होगी। जेल प्रशासन ने इस बार आधा किलोग्राम घेवर को अंदर ले जाने की अनुमति प्रदान की है। बहनों को कोई परेशानी नहीं होने पाए, इसके लिए दो हेल्प डेस्क बनाई गई हैं।
रक्षाबंधन का त्योहार 9 अगस्त को धूमधाम के साथ मनाया जाएगा। इसकी तैयारी घर-घर किए जाने के साथ ही जेल प्रशासन के द्वारा अभी से तैयारी प्रारंभ कर दी है। ताकि जेल में भाइयों की कलाई पर राखी बांधने वाली बहनों को किसी प्रकार की दिक्कत का सामना नहीं करना पड़े। जेल अधीक्षक अमित चैधरी ने बताया कि जेल में आने वाली बहनों के लिए दो हेल्प डेस्क बनाई गई है। एक जेल के अंदर तथा दूसरी जेल के बाहर होगी।
यदि किसी बहन को कोई परेशानी है तो वह हेल्प डेस्क पर बताएं। आपा-धापी का आलम नहीं होने पाए इसके लिए बैरिकेडिंग कराई जा रही है। उन्होंने कहा कि 1434 पुरुष बंदी तथा 66 महिलाएं बंदी हैं। उन्होंने कहा कि सुबह आठ बजे से एंट्री दिए जाने के साथ यह क्रम अंतिम दौर तक चलेगा।