फिरोजाबाद: रक्तदान शिविर में युवाओं, महिलाओं और बुजुर्गो ने किया रक्तदान

-शिविर का महापौर, नगर विधायक ने किया शुभारम्भ

फिरोजाबाद। कैला देवी मंदिर के सामने स्थित ब्रह्माकुमारी आश्रम परिसर में रविवार को रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। रक्तदान शिविर में युवाओं, महिलाओं और बुजुर्गो ने उत्साह के साथ ब्लडा डोनेट किया। 

कार्यक्रम का शुभारम्भ सदर विधायक मनीषा असीजा और महापौर कामिनी राठौर ने फीता काटकर और दीप प्रज्वलित कर किया। इस अवसर परद विधायक मनीषा असीजा ने कहा कि रक्तदान जरूरतमंद को जीवनदान देता है। उन्होंने समाज में परोपकार और सहयोग की भावना बढ़ाने के लिए ऐसे आयोजनों की आवश्यकता बताई।

महापौर कामिनी राठौर ने कहा कि रक्तदान से कई जिंदगियां बचाई जा सकती हैं। यह स्वस्थ समाज निर्माण की दिशा में एक कदम है। ब्रह्माकुमारी संस्थान के पदाधिकारियों ने कहा कि शिविर का उद्देश्य समाज में सेवा और त्याग की भावना को प्रोत्साहित करना है। रक्तदान के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए ऐसे आयोजन नियमित रूप से किए जाएंगे। शिविर मेंयुवाओं, महिलाओं और बुजुर्गों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।

स्वेच्छा से रक्तदान कर समाजसेवा में योगदान दिया। संस्थान ने रक्तदाताओं को प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम में डाॅ पूनम अग्रवाल, डाॅ गौरव अग्रवाल, प्रमोद राजौरिया, हरिओम वर्मा के अलावा शहर के गणमान्य लोग मौजूद रहे।