फिरोजाबाद। लेबर कॉलौनी रामलीला में सांस्कृतिक मंत्रालय द्वारा भजन संध्या आयोजित की गई। भजनों को सुनकर श्रोतागण मंत्र मुग्ध हो गये। लोकगीत कजरी, राज जी के भजन, ब्रज की होली की धूम रही।
सांस्कृतिक कार्यक्रम में महिला कलाकार दीक्षा भारती ने भगवान राम के भजन सुनाकर सबकी वाह-वाही लूठी, इसके बृज की होली ने कार्यक्रम में चार-चॉद लगा दिए। हर कोई झूमने विवश हो गया। सुप्रिया यादव, हेमलता, सोनम राजोरिया ने भी भजनों की प्रस्तुती दी। मनोरमा वशिष्ठ एवं समिति के अध्यक्ष श्रीनिवास शर्मा ने सभी कलाकारों का प्रशस्त्री पत्र देकर अभिनंदन किया।
इस अवसर पर मेला संयोजक सोनू सिंह, राकेश शंखवार, लक्ष्मीकांत शुक्ला, पंकज भारद्वाज, धर्मेंद्र शर्मा, नरेश शर्मा, मुकेश शुक्ला, किशन यादव, कैलाश गोस्वामी, सनी यादव, सिद्धार्थ त्रिपाठी, सुनील वर्मा, बॉबी पोरवाल आदि मौजूद रहे।