फिरोजाबाद: रामगढ़ रोड बाजार समिति का हुआ गठन

फिरोजाबाद। फिरोजाबाद उद्योग व्यापार मंडल के अंतर्गत रामगढ़ रोड बाजार समिति की बाजार कमेटी चुनाव कराया गया। जिसमें चुनाव अधिकारी द्वारा निर्विरोध रूप से अध्यक्ष के रूप में नोमान भाई अध्यक्ष बाजार समिति, आरिफ भाई महामंत्री, नाथू भाई कोषाध्यक्ष, मन्नू भाई वरिष्ठ उपाध्यक्ष, मोहम्मद जुबेर उपाध्यक्ष, अरबाज भाई सचिव सहित 21 व्यापारियों की कमेटी का गठन किया।

महानगर अध्यक्ष अंबेश शर्मा ने व्यापारियों को संबोधित करते हुए कहा व्यापार मंडल की नई कमेटी का गठन किया गया है। जिसमें आज रामगढ़ बाजार के व्यापारियों को शहर के प्रमुख संगठन में जुड़ने का शुभ अवसर प्राप्त हुआ है। हम व्यापारियों को यह संदेश देना चाहते हैं हम आपकी हर लड़ाई में आपकी साथ हैं, आपको जब भी जरूरत पड़ेगी हम आपके साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े रहेंगे।

कार्यक्रम का संचालन विकास लहरी महानगर संगठन मंत्री ने किया। इस दौरान रमाशंकर दादा, स्वतंत्र गुप्ता, सुभाष यादव, सुशील जाट, सहित दर्जनों व्यापारी मौजूद रहे।