फिरोजाबाद: रामलीला, नवदुर्गा पर रहेगी बिजली की बेहतर व्यवस्थाः अधीक्षण अभियंता

-लापरवाही बरतने वालों के खिलाफ होगी विभागीय कार्यवाही

फिरोजाबाद। उत्तर भारत की प्रसिद्ध रामलीला, नवदुर्गा महोत्सव पर बिजली की व्यवस्था सुचारू रखने के निर्देश अधीक्षण अभियंता ने अधीनस्थ अधिकारियों को दिए है। कार्य में लापरवाही बरतने वालों के खिलाफ विभागीय कार्यवाही की जाएगी।

नगर निगम के जीवाराम हॉल में विद्युत अधिकारियों की बैठक में अधीक्षण अभियंता शहर मागेन्द्र अग्रवाल ने कहा कि रामलीला, नवदुर्गा महोत्सव में शहर को निर्बाध विद्युत आपूर्ति मिलनी चाहिए। सब स्टेशनों पर जो भी कार्य है उन्हें समय से पूर्ण कर ले।

जिससे बिजली की सप्लाई में दिक्कत न हो। सभी एक्सईएन, एसडीओ, जेई अपने कार्यो में जुट जाए और मेंटीनेंस का कार्य पूर्ण कर लें। सुरक्षा के उपकरणों को दूर रखे, जिससे विद्युत की दुर्घटना न हो। कार्यदायी संस्था द्वारा विद्युत संबंधी कार्य किए जा रहे उन्हें समय से पूर्ण कर लें।

बैठक में एक्सईएन कालीचरण शोभा, नरेन्द्र सिंह, एसडीओं सुनील कुमार, दशरथ सिंह, उदयवीर सिंह, जेई डोरीलाल, मुन्नाबाबू, अवनीश कुमार, आलिम हुसैन, रंजीत सिंह, जयसिंह सहित लाइनमैन मौजूद रहे।