फिरोजाबाद। युवा भक्त मंडल द्वारा नवरात्रि महोत्सव विशाल देवी जागरण का आयोजन किया गया। टी सीरीज कलाकार ने माता की भेंटे सुनाकर भक्तों को नृत्य करने पर विवश कर दिया। कलाकारों द्वारा माता की भेंटे व लागुरियां सुनाई। भक्त मंडल ने कलाकारों का स्वागत किया।
रोडवेज बस स्टेंड स्थित हनुमान मंदिर पर युवा भक्त मंडल द्वारा देवी जागरण आयोजित हुआ। जिसमें आरकेस्टा पार्टी के कलाकारों द्वारा माता की भेंटे सुनाकर लोगों को मंत्र मुग्ध कर दिया। टीवी सिंगर संजय काला ने माॅ कैला देवी की भेंटे, भजन सुनांएं। चलों बुलावा आया, माता ने बुलाया, प्रेम से बोलो जय माता की, लागुरियां सुनाकर लोगों को तालियां बजाने पर मजबूर कर दिया।
कानुपर की महिला कलाकार ने माता के भजनो पर युवतियों, महिलाओं को नृत्य करने पर मजबूर कर दिया। कलाकारो द्वारा माॅ दुर्गा, माॅ काली, राधाकृष्ण, शंकर पार्वती की झांकियां प्रस्तुत की। इस दौरान टी सीरीज कलाकार संजय काला, सागर दीवाना, हरिओम शर्मा, उपासना कुशवाह ने माॅ की भेंटों की प्रस्तुती दी। युवा भक्त मंडल में राजा शर्मा, योगेश योगी, शिवांग गुप्ता, शीबू अली, राकेश कुमार, आशीष उपाध्याय, देवराज सिंघानियां, प्रांजल भागर्व, अर्पित सिंह आदि मौजूद रहे।