फिरोजाबाद: राशन डीलर की जांच करने पहुंची टीम

-उपभोक्ताओं ने राशन डीलर पर लगाए छह माह से राशन न देने के गंभीर आरोप

फिरोजाबाद। राशन डीलर द्वारा उपभोक्ताओं को अंगूठा लगवाने के बाद भी राशन न देने की शिकायत के बाद मंगलवार को डीएम के निर्देश पर गठित टीम गांव में जांच करने पहुंची। जहां ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया। वहीं, राशन डीलर ने अधिकारियों के सामने ही उपभोक्ताओं को धमकाया। टीम जांच रिपोर्ट डीएम को सौंपेगी। जिसके आधार पर डीलर के विरुद्ध आगे की कार्रवाई की जाएगी। 

ग्राम पंचायत मौढ़ा कनैटा निवासी उपभोक्ताओं ने डीएम कार्यालय में शिकायती पत्र दिया था, जिसमें उन्होंने राशन डीलर लोकेश द्वारा राशन न दिए जाने की शिकायत की थी। उन्होंने बताया था कि हर बार अंगूठा लगवाकर पर्ची निकाल देता है लेकिन राशन नहीं देता। उन्हें धमकी देकर भगा देता है। पर्ची निकालने के बाद उसे फाड़कर फेंक देते हैं। विगत छह माह से उन्हें राशन नहीं मिल रहा है।

शिकायत के आधार पर मंगलवार को टीम मौके पर जांच करने पहुंची। जहां टीम के पहुंचने पर ग्रामीण एकजुट हो गए। उन्होंने राशन डीलर पर गंभीर आरोप लगाए। इस दौरान डीलर ने शिकायतकर्ताओं को धमकाने का प्रयास किया। लेकिन ग्रामीण चुप नहीं हुए। उन्होंने टीम को बताया कि इस डीलर से अनुबंध समाप्त कर किसी दूसरे व्यक्ति को आवंटन किया जाए, जिससे गरीबों को सरकार द्वारा दिया जाने वाला निःशुल्क राशन प्राप्त हो सके।

शिकायत करने वालों में विमला देवी, गीता देवी, अभिषेक कुमार, सालिगराम यादव, ममता, मीना, शशी कुमारी, रामवती, अशोक कुमार, रूबी, कप्तान सिंह, संजो देवी, कन्हैया, शिवचरन, हुलासीराम, मुन्नी देवी, अनार देवी, अतिश्री, आशा देवी, प्रेमा देवी, गुड्डी देवी, सीमा देवी, लक्ष्मी देवी, बेबी देवी, विजयलक्ष्मी आदि हैं। एआरओ मनोज गहलौत का कहना है कि उनके पास शिकायत आई थी। उसके आधार पर जांच अधिकारी नियुक्त किए गए हैं। जांच रिपोर्ट के आधार आगे की कार्रवाई की जाएगी।