फिरोजाबाद। जिला राठौर महासभा के तत्वाधान में आज 23 सितंबर मंगलवार को नगर में धूमधाम से राष्ट्रवीर दुर्गादास की भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी। जिसमें शिक्षाप्रद झांकियां और काली अखाड़ा आकर्षण का केंद्र होंगे। महासभा के पदाधिकारियों ने बुधवार को बैठक कर तैयारियों को अंतिम रूप दिया साथ ही सभी पदाधिकारियों को उनकी ज़िम्मेदारी सौंपी गई।
जिला राठौर महासभा के जिलाध्यक्ष सुभाष राठौर ने बताया कि आज 23 सितंबर को शाम 4 बजे से राठौर धर्मशाला करबला की पुलिया से राष्ट्रवीर दुर्गादास राठौर की भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी। शोभायात्रा करबला की पुलिया से प्रारंभ होकर, गांधी पार्क चौराहा, सिनेमा चौराहा, घंटाघर, नालबंद चौराहा होते हुए थाना रसूलपुर स्थित राष्ट्रवीर दुर्गादास राठौर की प्रतिमा स्थल पर पहुंचेगी। जहां अतिथि उद्वोधन के साथ ही शोभायात्रा का समापन होगा।
शोभायात्रा में दो दर्जन झांकियां, बैंड, ऊंट, घोड़ा, काली अखाड़ा शामिल होंगे। शोभायात्रा का शुभारंभ महापौर कामिनी राठौर व विधायक मनीष असीजा करबला की पुलिया से हरी झंडी दिखाकर करेंगे। इस बार शोभायात्रा में युवाओं व महिलाओं की भी बड़ी संख्या में भागीदारी रहेगी। उन्होंने बताया कि इसके बाद 28 सितंबर को प्रात: 10 बजे से नगर के प्रमुख गांधी पार्क स्थित पालीवाल हाल में अतिथियों, प्रबुद्धजनों व मेघावी छात्र छात्राओं का सम्मान एवं पुरस्कार वितरित किए जाएंगे।
उन्होंने बताया कि सोमवार को सभी पदाधिकारियों व संरक्षक मंडल एवं समाज के जनप्रतिनिधियों व गणमान्य लोगों के साथ बैठक कर सभी को उनके दायित्वों की जिम्मेदारी सौंपी गई है। बैठक में महामंत्री विष्णु राठौर, कोषाध्यक्ष रंजीत राठौर, जिला सचिव सुनील राठौर सोल्ला, रवींद्र राठौर, युवा महानगर अध्यक्ष चमन राठौर, पार्षद, नवीन राठौर, मीडिया प्रभारी कौशल राठौर,महिला महानगर अध्यक्ष गीता राठौर, रजत राठौर, मिहिर राठौर, गुड्डी राठौर, शिवा राठौर, पार्षद प्रतिनिधि रजत राठौर, डी पी राठौर, हुकुम सिंह, सुनील राठौर, दशरथ राठौर, संजय राठौर, नरेंद्र राठौर, विमल राठौर, राजेंद्र राठौर आदि मौजूद रहे।