फिरोजाबाद। राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर शुक्रवार को शहर के किड्स कॉर्नर स्कूल में खेलों के प्रति बच्चों में रुचि और जागरूकता बढ़ाने के लिए क्रॉस कंट्री रेस का आयोजन किया गया। इस मौके पर बच्चों ने पूरे जोश और उत्साह के साथ भाग लिया और खेलों की महत्ता को समझते हुए हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद को याद किया।
कार्यक्रम का शुभारंभ स्कूल प्रबंधन और शिक्षकों ने मेजर ध्यानचंद के चित्र पर पुष्प अर्पित कर किया। इसके बाद प्रधानाचार्य ने कहा कि राष्ट्रीय खेल दिवस केवल एक औपचारिक दिन नहीं है बल्कि यह खेलों के माध्यम से अनुशासन, मेहनत, फिटनेस और टीम भावना को जीवन में उतारने का प्रेरणादायी अवसर है।
क्रॉस कंट्री रेस में अलग-अलग आयु वर्ग के बच्चों ने हिस्सा लिया। छोटे बच्चों ने जहां विद्यालय परिसर में ही दौड़ लगाई, वहीं बड़े विद्यार्थियों ने निर्धारित मार्ग पर उत्साहपूर्वक दौड़ लगाकर अपनी खेल प्रतिभा का प्रदर्शन किया। रेस के दौरान बच्चों ने “खेलो इंडिया दृ फिट इंडिया” का संदेश भी दिया। प्रतियोगिता में विजेता प्रतिभागियों को मेडल और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।
सभी प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन करते हुए शिक्षकों ने कहा कि खेल केवल स्वास्थ्य के लिए ही जरूरी नहीं बल्कि यह जीवन में आत्मविश्वास और संघर्षशीलता भी पैदा करते हैं। इस अवसर पर स्कूल स्टाफ, अभिभावक और बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं मौजूद रहे। सभी ने मेजर ध्यानचंद के जीवन और उनके योगदान को याद करते हुए उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित की।