फिरोजाबाद। जम्मू में आयोजित 9 वीं ऑल इंडिया पिकलबॉल एसोसिएशन (एआईपीए) की राष्ट्रीय पिकलबॉल चौंपियनशिप में निखिल मित्तल ने 35़ पुरुष युगल वर्ग में कांस्य पदक जीतकर जनपद का नाम रोशन किया है। निखिल मित्तल ने अपने साथी आनंदा मंडल के साथ मिलकर महाराष्ट्र टीम का प्रतिनिधित्व किया। इस चौंपियनशिप में देश के लगभग 24 राज्यों ने भाग लिया था, जिसमें निखिल और उनके साथी ने अन्य राज्यों की कई टीमों के खिलाफ प्रतिस्पर्धा की।
उत्तर प्रदेश सॉफ्टवौल किकेट एसोसिएशन के कार्यवाहक सचिव अनिल लहरी ने बताया कि हमारे फिरोजाबाद के निखिल मित्तल जो कि पूना में रहते हैं और वह अनिल मित्तल के पुत्र हैं। वह पिकलबॉल के बहुत ंही अच्छे खिलाडी है। निखिल मित्तल ने जम्मू में पिकल वोल की राष्ट्रीय चौम्पियन शिप मे महाराष्ट्र पिकलबॉल एसोसिएशन से 35 बर्ष के ग्रुप में भाग लिया था। इस नैशनल चौम्पियन शिप में 24 राज्यों के खिलाडियों ने भाग लिया।
जिसमें निखिल मित्तल ने फाइनल मुकाबले में कांस्य पदक जीता और हमारे फिरोजाबाद का नाम रोशन किया। हम सभी उम्मीद करते है कि वियतनाम में अगले वर्ष अंतरराष्ट्रीय इन्टरनेशनल चौम्पियन शिप आयोजित होगी, उसमें वो इंडिया की टीम में रिप्रजेंट करे और भी हमारे फिरोजाबाद का नाम गौरवान्वित करे। वार्ता के दौरान अनिल मित्तल, शिवाजी मित्तल, सरिता मित्तल, डीसी गुप्ता आदि मौजूद रहे।