फिरोजाबाद। दिगंबर जैन रसूलपुर जैन मंदिर में दिगंबर जैन लामेचुवाल सेवा समिति के तत्वाधान में 48 दीपक द्वारा भक्तांबर पाठ और 108 दीप से महाआरती की गई। जिसमें काफी श्रद्धालुओं ने भक्ति पूर्वक भक्तांबर पाठ और दीप जलाकर अर्चना की।
कार्यक्रम में निर्देशक देवेंद्र कुमार जैन, अध्यक्ष धर्मेंद्र जैन (रॉकी), महामंत्री कृष्ण जैन, कोषाध्यक्ष सौरभ जैन के अलावा विनोद जैन, मिल्टन जैन, सेठी जैन, मनीष जैन, राहुल जैन, कौशल जैन, जितेंद्र जैन, बबलू जैन, सुबोध जैन, विनय जैन, आलोक जैन ,संजय जैन, सोनम जैन, राशि जैन, राखी जैन, पिंकी जैन, अर्चना जैन, श्वेता जैन, स्वाति जैन, नीतू जैन, महक जैन, ज्योति जैन आदि मौजूद रहंे।