फिरोजाबाद। रविवार देर रात एक विवादास्पद घटना सामने आई। थाना उत्तर क्षेत्र में कोटला चुंगी चैराहे के पास फ्लाईओवर से किसी ने पॉलीथीन में भरकर चिकिन के पंजे सड़क पर फेंक दिए। यह मार्ग कांवड़ यात्रा का है, जहां से श्रद्धालु गुजरते हैं। इसमें कांवड़ खंडित होने से बाल-बाल बच गईं।
कोटला चुंगी चैराहे पर मौजूद लोगों ने जब सड़क पर पंजे देखे तो वे आक्रोशित हो गए। घटना की जानकारी मिलते ही सीओ अरुण चैरसिया और थाना प्रभारी उत्तर संजुल पांडेय मौके पर पहुंचे। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए उन पंजों को हटवाया। पुलिस ने सड़क को धुलवाकर साफ कराया और वहां पर फूल बिछाए गए। इसके बाद भीड़ का गुस्सा शांत हुआ।
इंस्पेक्टर संजुल कुमार पांडे का कहना है कि पुलिस अब इस मामले की जांच कर रही है। आरोपियों की अभी जानकारी नहीं हो सकी है।