फिरोजाबाद। रोटरी क्लब फिरोजाबाद का स्वर्ण जयंती समारोह महावीर वाटिका में धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि कलकल्ता से पधारे पूर्व अंर्तराष्ट्रीय अध्यक्ष शेखर मेहता, डिस्ट्रिक्ट गर्वनर राजन विद्यार्थी बरेली एवं नगर विधायक मनीष असीजा रहे।
कार्यक्रम का शुभारम्भ रोटरी क्लब कें अध्यक्ष महावीर प्रसाद जैन ने अतिथियो के साथ दीप प्रज्जवलन कर किया। इसके बाद पूर्व मण्डलाध्यक्ष लक्ष्मीकांत बंसल ने रोटरी क्लब फिरोजाबाद द्वारा पिछले 50 वर्षो से स्थापना से लेकर अभी तक किये गये समाज सेवा के कार्यो की रिपोर्ट पेश की। रोटरी नेत्र चिकित्सालय की स्थापना एवं उसमें विगत 35 वर्षो से किये जा रहे सेवा कार्यो की जानकारी दी।
क्लब के चार्टर अध्यक्ष डाॅ सतीश चंद्र गोयल ने पीडीजी लक्ष्मीकांत बंसल ने शाॅल एवं दुपट्टा पहनाकर सम्मान किया। रोटरी नेत्र चिकित्सालय के नेत्र विशेषज्ञ एवं सर्जन डाॅ विवेक गुप्ता द्वारा पिछले 18 वर्षो से 80 हजार आपरेशन पूर्ण करने पर मुख्य अतिथि शेखर मेहता, डिस्ट्रिक गर्वनर राजन विद्यार्थी एवं विधायक मनीष असीजा ने शाॅल उड़ाकर सम्मानित किया। अचल मित्तल पूर्व डीआरआर एवं कार्यक्रम संचालक कल्पना राजौरिया एवं नगर विधायक मनीष असीजा को रोटरी की सदस्यता से सम्मानित किया।
नगर विधायक ने रोटरी अस्पताल को आयुष्मान योजनार में यथाशीघ्र रजिस्ट्रेशन कराने का आश्वासन दिया। कार्यक्रम में पूर्व डिस्ट्रिक्ट गवर्नर नरेश सूद, पर्वू मंडलाध्यक्ष डाॅ एसके राजू, अकरम खान रिटायर्ड जेल अधीक्षक, राजीव टंडन आगरा, नरेश सूद बरेली, टीपीएस सेठी, पीपी सिंह हाथरस, अरूण जैन अलीगढद्व मुकेश सिंघल आदि मौजूद रहे।