फिरोजाबाद: रोटरी क्लब ऑफ फिरोजाबाद का स्वर्ण जयंती समारोह सात को

फिरोजाबाद। रोटरी क्लब ऑफ फिरोजाबाद के 50 वें वर्ष पूर्ण होने पर स्वर्ण जयंती समारोह सात अगस्त को सुहाग नगर चैराहा नेशनल हाईवे स्थित रोटरी क्लब नेत्र चिकित्सा हाॅस्पीटल प्रांगण में धूमधाम से मनाया जायेगा। जिसमें मुख्य अतिथि शेखर मेहता होंगे। 

रोटरी क्लब के पूर्व मंडलाध्यक्ष लक्ष्मीकांत बंसल ने जानकारी देते हुए बताया कि रोटरी क्लब फिरोजाबाद की स्थापना सात अगस्त 1975 को रोटरी क्लब अलीगढ़ द्वारा कराई गई थी। जिसका स्वर्ण जयंती समारोह सात अगस्त 2025 को रोटरी क्लब प्रांगण में मनाया जायेगा। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में शेखर मेहता, विशिष्ट अतिथि जिला गवर्नर राजन विद्यार्थी, सदर विधायक मनीष असीजा, महापौर कामिनी राठौर होगी। इसके साथ ही आधुनिक आपरेशन थियेटर का उद्घाटन किया जायेगा।

साथ ही बताया कि रोटरी क्लब ने 1992 से अभी तक नेत्र चिकित्सा के क्षेत्र में फिरोजाबाद में एक कीर्तिमान स्थापित किया है। यहाॅ प्रतिदिन लगभग 200 ओपीडी और सीजन प्रतिदिन 20 आॅपरेशन किये जाते है। डाॅ विवेक गुप्ता द्वारा लगभग 17 वर्षो में 75000 हजार से ज्यादा सफल आॅपरेशन कर चुके है। यहाॅ पर मरीजों के लिए अत्याधुनिक उपकरण जैसे फेको ओसीटी एवं लेजर के अतिरिक्त अन्य उपकरण है। जिनसे मरीजों को नवीनतम तकनीक से इलाज करने का प्रयास किया जाता है।

मोतियाबिंद के साथ ग्लूकोमा एवं रेटिना की जांच एवं उपचार अत्याधुनिक मशीनों द्वारा किया जाता है।  वार्ता के दौरान देवेंद्र गुप्ता सीए, डाॅ अमित गोयल, ललितेश जैन, नितिन गर्ग, कल्पना राजौरिया, अनिल लहरी आदि मौजूद रहे।