फिरोजाबाद। मंडी परिषद में सब्जी विक्रेताओं के बीच सब्जी बेचने को लेकर विवाद हो गया। शुरुआत में दो दुकानदारों के बीच लात-घूसे चले, जिसे कुछ लोगों ने बीच-बचाव कर शांत कराया। हालांकि, मामला यहीं नहीं रुका। दोनों दुकानदारों ने अपने-अपने सहयोगियों को बुला लिया। इसके बाद दोनों पक्षों के बीच लाठी-डंडे चलने लगे। इस हिंसक झड़प में दो लोग घायल हो गए। घटना की सूचना मिलते ही मंडी सचिव मौके पर पहुंचे। उन्होंने विवाद को शांत कराने के लिए दोनों पक्षों को अपने कार्यालय में बुलाया। मंडी में हुई इस मारपीट का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें दोनों पक्षों के बीच हुई हिंसक झड़प साफ देखी जा सकती है।
फिरोजाबाद: सब्जी बेचने को लेकर मंडी में दो पक्षों के बीच झगड़ा, चले लात घूसे, दो लोग घायल
