फिरोजाबाद: सदर विधायक ने सोफीपुर में नए बिजली घर की रखी आधारशिला

-लाइनपार क्षेत्र में 132 केवीए उपकेंद्र के निर्माण के लिए हुआ हवन-पूजन

-नया बिजली घर बनने से उद्योग होगें स्थापित,:43 करोड़ 53 लाख से होगा निर्माण

फिरोजाबाद। लाइनपार क्षेत्र में निर्वाध विद्युत व्यवस्था के लिए 132 केवीए उपकेन्द्र के कार्य का शुभारंभ नगर विधायक ने विधि-विधान से मंत्रोच्चारण के मध्य हवन पूजन कर किया। इसके निर्माण में 43 करोड़ 53 लाख रू की लागत आएगी। शासन से हरी झंडी मिलने के बाद निर्माण कार्य शुरू करने के लिए पूजन हुआ है। बिजली घर बनने केे बाद क्षेत्र की जनता को दिक्कतों का सामना नही करना पड़ेगा।

गांव सोफीपुर स्थित रेलवे लाइन पुल के पास खप्पर वाले बाबा आश्रम के बराबर भूमि पर नगर विधायक मनीष असीजा, महापौर कामिनी राठौर, भाजपा महानगर अध्यक्ष डाॅ सतीश दिवाकर ने नए बिजली घर की आधारशिला रखकर मंत्रोच्चारण के साथ हवन किया। सदर विधायक ने कहा कि विद्युत विभाग को बिजली बनाने के लिए जमीन नही मिल रही थी। उद्यान विभाग द्वारा भूमि प्रदान की गई। तभी बिजली घर के निर्माण के लिए शासन को प्रस्ताव भेजा था। शासन ने 43.53 करोड़ रू स्वीकृत कर दिया है। 132 केवीए विद्युत उपकेन्द्र बनने से क्षेत्र में नए उघोग स्थापित होगें। साथ ही जनता को भरपूर विद्युत आपूर्ति मुहैया कराई जाएगी। इस बिजली घर में 40 - 40 एमबीए के दो ट्रांसफार्मर लगाए जाएगें। लोड अधिक होने पर तीसरा ट्रांसफार्मर भी लगाया जा सकता है। कार्यदासी संस्था उत्तर प्रदेश पावर ट्रांसमिशन कारपोरेशन द्वारा निर्माण कार्य कराया जाएगा। इस बिजली घर की स्थापना के बाद लाइनपार क्षेत्र की लगभग 2 लाख लोगों की आबादी को अभूतपूर्व लाभ मिलेगा। साथ ही लाइनपार के इधर वाले क्षेत्र में विद्युत की आतिंभारता ओवरलोडिंग समाप्त होगी, जिससे शहर के उत्तरी क्षेत्र में भी निर्वाध विद्युत की आपूर्ति सुचारू होगी।

इस दौरान राजेन्द्र बौहरे, सुनील शर्मा, सत्यवीर गुप्ता, किशोर अग्रवाल बंटी, रविन्द्र शर्मा, हरिओम वर्मा, प्रमोद राजौरिया, विवेक अग्रवाल, प्रमोद बघेल, हरीशंकर राठौर, रामबहादुर शंखवार, ऋषि असीजा, दीपक गुप्ता कालू, शालू गुप्ता, अमित गुप्ता, सतीश प्रजापति, रामलढ़ेती लकी, सतीश दिवाकर, धर्मेन्द्र शर्मा, विनोद पचैरी, विपिन शर्मा, नितेश जैन, विवेक अग्रवाल, केशव फौजी, गुड्डा पहलवान, ईशू राठौर, राजेश सैनी, सुभाष बाल्मीकि, आकाश शर्मा के अलावा मुख्य अभियंता विद्युत जीवन प्रकाश, प्रभारी एसई मागेन्द्र अग्रवाल, अधिशासी अभियंता प्रथम कालीचरण शोभा, एसई सिविल नवीन कुमार शर्मा, एसई ट्रांसमिशन रजनीश गुप्ता, अधिशासी अभियंता सिविल दिलीप कुमार, अधिशासी अभियंता ट्रांसमिशन अर्जुन सिंह, एसडीओ सिविल अनुज वर्मा, ट्रांसमिशन अमित चैधरी, जेई ट्रांसमिशन राजकुमार विश्वकर्मा आदि मौजूद रहे।