फिरोजाबाद: शादी में गया परिवार, चोरों ने चटकाएं मकान के ताले 

-पड़ोसियों ने दी सूचना, बिखरा मिला सामान

फिरोजाबाद: शादी में गया परिवार, चोरों ने चटकाएं मकान के ताले 

फिरोजाबाद। चचेरे साले की शादी में शामिल होने गये परिवार के मकान का  बुधवार की रात चोरों ने ताला चटका कर नगदी, आभूषण अन्य सामान लेकर फरार हो गये। घर का ताला टूटा देख गुरुवार की प्रात पड़ोसियों ने घटना की जानकारी परिजनों को दी। चोर लाखों को सामान चोरी कर ले गये। पुलिस घटना की जांच में जुटी है। 

थाना दक्षिण के गांव फूलवाडी निवासी पीड़ित सोनू कुमार दिल्ली में एक होटल में नौकरी करतेे हैं। सोफीपुर में उनके चचेरे साली की शादी थी। इसमें शामिल होने के लिए दो नवंबर को घर आए थे। शादी में शामिल होने के लिए पत्नी करुणा के साथ ससुराल गया था। गुरुवार सुबह सात बजे पड़ोस के लोगों ने घर का ताला टूटा होने की जानकारी दी, तो वह पत्नी के साथ घर पहुंचे।

सोनू ने बताया कि चोर मुख्य गेट का ताला तोड़कर अंदर घुसे। 14 हजार रुपये नकद, गैस सिलेंडर समेत लाखों का आभूषण चोरी कर ले गए। इंस्पेक्टर योगेंद्र पाल सिंह ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर सीसीटीवी फुटेज खंगाला रही है।