फिरोजाबाद: शहर में बिना अनुमति के खोदेे जा रहे बेसमेंट, हादसे का बढ़ा खतरा

फिरोजाबाद। शहर में भवन स्वामियों द्वारा बिना अनुमति लिए बेसमेंट खोदने का सिलसिला जारी है। नियमों की अनदेखी कर बनाई जा रही इन इमारतों के कारण कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। सवाल उठ रहा है कि आखिर इस लापरवाही का जिम्मेदार कौन होगा?

नियमों के अनुसार किसी भी भवन को बनाने से पहले विकास प्राधिकरण से नक्शा पास कराना आवश्यक होता है। साथ ही तलघर (बेसमेंट) के लिए भी अनुमति लेनी पड़ती है। लेकिन शहर में कई भवन स्वामी न तो नक्शा पास कराते हैं और न ही नियमों का पालन करते हैं। वे अवैध तरीके से न केवल भवन का निर्माण कर रहे हैं बल्कि बेसमेंट खोदकर मिट्टी का अवैध खनन भी कर रहे हैं।


-जमीन से ट्रैक्टरों द्वारा निकाली जा रही मिट्टी

स्थिति का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि टेलीफोन एक्सचेंज के सामने एलआईसी बिल्डिंग वाली गली में एक इमारत का निर्माण पूरा हो चुका है और अब वहां बेसमेंट खोदा जा रहा है। निकाली गई मिट्टी को ट्रैक्टरों के जरिए बाहर ले जाया जा रहा है। यही नहीं, उसी गली में कुछ दूरी पर खुले मैदान में भी बेसमेंट की खुदाई जारी है।

-सदर बाजार और क्षीर सागर के बराबर भी अवैध बेसमेंट

सदर बाजार क्षीरसागर रेस्टोरेंट के बराबर और पुरानी बड़ौदा बैंक वाली बिल्डिंग में भी बेसमेंट खोद दिए गए हैं। इन जगहों पर निर्माण कार्य लगातार जारी है।


-स्थानीय लोग चिंतित

स्थानीय लोगों का कहना है कि इस तरह के अवैध बेसमेंट से न केवल भवनों की सुरक्षा खतरे में पड़ती है, बल्कि आसपास रहने वाले लोगों की जान पर भी संकट मंडराता है। यदि समय रहते कार्रवाई नहीं हुई तो गंभीर हादसे हो सकते हैं।

अधिकारी की बात-

जेई विप्रा प्रदीप राजपूत का कहना है कि हमारे संज्ञान में नहीं आया है। हम इसकी जानकारी करते हैं। अगर जानकारी सही पायी गई, तो कार्यवाही की जायेगी।