फिरोजाबाद: साइबर अपराध के प्रति लोगों को किया जागरूक

-नारी जागरण सेवा संस्थान एवं रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के सहयोग एक दिवसीय कार्यशाला का हुआ आयोजन

फिरोजाबाद। नारी जागरण सेवा संस्थान एवं रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के सहयोग से संत सदन जैन नगर में एक दिवसीय जागरूकता कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य लोगों को सुरक्षित बैंकिंग लेनदेन की जानकारी देना, डिजिटल भुगतान में आवश्यक सावधानियों को समझाना और तेजी से बढ़ रही साइबर धोखाधड़ी से बचाना था। 

कार्यशाला का शुभारम्भ अतिथियों द्वारां दीप प्रज्वलन कर किया गया। कार्यशाला में हृदयमोहन जैन ने कहा कि आज डिजिटल भुगतान सुविधा जीवन का अहम हिस्सा बन चुका है, लेकिन इसके साथ सावधानी भी जरूरी है। बैंक कभी भी ओटीपी, एटीएम पिन या अकाउंट डिटेल नहीं मांगता, इसलिए लोगों को ऐसे कॉल या मैसेज से बचना चाहिए।

विशेषज्ञों ने कहा कि कई बार लोग बिना सोचे-समझे अज्ञात लिंक पर क्लिक कर लेते हैं या अंजान कॉल करने वाले को अपनी व्यक्तिगत जानकारी दे देते हैं। जिसके कारण उन्हें भारी आर्थिक नुकसान उठाना पड़ता है। यदि लोग छोटी-छोटी सावधानियाँ बरतें, तो धोखाधड़ी से बचा जा सकता है। किसी भी तरह की संदिग्ध गतिविधि होने पर तुरन्त संबंधित बैंक अथवा राष्ट्रीय साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 पर शिकायत दर्ज करानी चाहिए।

इससे न केवल उपभोक्ता को राहत मिल सकती है, बल्कि अपराधियों को पकड़ने में भी आसानी होती इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में आम नागरिक, बैंक उपभोक्ता, समाजसेवी, महिलाओं और युवाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।

कार्यशाला में गौरव सिंह, दीपक चैबे, इंडियन ओरबसीज बैंक के प्रबंधक बसुकीनाथ तिवारी, सौरव कुमार, कमल जैन, मीरा गुप्ता, गीता शर्मा, राजेश राज, डाॅ कमल जैन, संस्था अध्यक्ष गीता जैन, मीरा शर्मा, कौशलन किशोर शर्मा एडवोकेट मौजूद रहे।