फिरोजाबाद: सखी सिलाई प्रशिक्षण केंद्र का हुआ शुभारंभ

फिरोजाबाद। चूड़ी कामगार परिवारों की जरूरतमंद किशोरी, बालिकाओं एवं महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से कोमल फाउंडेशन द्वारा एवं सती महारानी जनकल्याण ट्रस्ट के सहयोग से “सखी सिलाई प्रशिक्षण केंद्र” का शुभारंभ इंदिरा नगर, जलेसर रोड़ पर किया गया। 

सखी सिलाई प्रशिक्षण केंद्र का शुभारंभ परिवार परामर्श केंद्र नगर क्षेत्र थाना रामगढ़ की प्रभारी सुषमा सिंह एवं समाजसेविका डॉ. दुर्गेश यादव ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। इस अवसर सुषमा सिंह ने कहा कि चूड़ी कार्य से जुड़े परिवारों की महिलाएँ अक्सर आर्थिक रूप से पिछड़ी रहती हैं।

ऐसे में सिलाई जैसे हुनर उन्हें न केवल आत्मनिर्भर बनाएंगे, बल्कि उनके परिवार की आर्थिक स्थिति को भी सुदृढ़ करेंगे। डॉ. दुर्गेश यादव ने सखी सिलाई प्रशिक्षण केंद्र की सराहना करते हुए इसे महिला सशक्तिकरण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बताया।

इस दौरान कोमल फाउंडेशन के अध्यक्ष अश्वनी कुमार राजौरिया, अनिल कुमार वर्मा, तान्या सिंह, अंजलि राठौर, केंद्र प्रशिक्षिका रेनू, लाखन सिंह, निलोक शर्मा, ज्योति, राधिका, नेहा, मीना, रश्मी, वंशिका, लता, यशोदा, नंदिनी, पिंकी, रेशमा, शिल्पी, संध्या, रामकली, लवी, सुरभी आदि उपस्थित रहे।