फिरोजाबाद। परिषदीय विद्यालयों के 6 से 14 वर्ष और माध्यमिक विद्यालयों में अध्ययनरत दिव्यांग बच्चों को सहायक उपकरण हेतु जांच कर चिंहित किया गया। उनको सहायक उपकरण प्रदान किये जायेंगे। बेसिक शिक्षाधिकारी के निर्देशन में कक्षा 1 से 12 तक पढ़ने वाले विशिष्ट आवश्यकता वाले दिव्यांग बच्चों को सहायक उपकरण वितरण शिविर संत जनू बाबा इंटर कॉलेज में आयोजित किया गया। जिसमें समग्र शिक्षा के कुल 263 और पीएमश्री के 13 बच्चों का पंजीकरण हुआ। जिसमें ट्राई साइकिल हेतु 12, व्हील चेयर 40, सीपी चेयर 30, कैलिपर्स 21, बैसाखी हेतु 16, हियरिंग ऐड (कान की सुनने की मशीन) 23, रोलेटर 14, ब्रेल किट और ब्रेल स्लेट हेतु 02, सुगम्य केन 02, ज्स्ड किट 140 वितरण हेतु चिन्हित किये गए। कानपुर से आई एलिम्को टीम द्वारा सभी दिव्यांग बच्चों की जांच कर चिहिंत किया है। इस दौरान खंड शिक्षाधिकारी अरांव नंद कुमार, अजय पांडे जिला समन्वयक-समेकित शिक्षा मौजूद रहे।

