फिरोजाबाद। जनपद में महिलाओं, बालिकाओं की सुरक्षा, सम्मान के उदेश्य से मिशन शक्ति फेज 5 कार्यक्रम में एसएसपी ने छात्राओं को जागरूक करते हुए उनकी सुरक्षा का अहसास दिलाया।
स्लामिक सेंटर रामगढ में आयोजित कार्यक्रम में एसएसपी सौरभ दीक्षित ने कहा कि मिशन शक्ति द्वारा आयोजित कार्यक्रम में विभिन्न स्कूलों में कार्यक्रम आयोजित कर छात्राओं को जागरूक किया जा रहा है। कार्यक्रम में साइबर क्राइम से बचाव, हेल्पलाइन नंबर 1090, 181, 112, 1076 आदि) कानून में महिलाओं को प्राप्त अधिकारों के बारे में जानकारी दी।
एसपी सिटी रविशंकर प्रसाद ने कहा कि किसी महिला या छात्रा को कोई परेशानी या उत्पीडन किया जा रहा है तो वह निर्डर होकर पुलिस से संपर्क करे। मिशन शक्ति अभियान का उद्देश्य महिलाओं, बालिकाओं में आत्मविश्वास बढ़ाना तथा समाज में सुरक्षा की भावना को सशक्त करना है। इस अवसर पर स्कूल के प्रधानाचार्य, व्यवस्थापक मौजूद रहे।