फिरोजाबाद। उत्तर प्रदेश व्यापार मण्डल के तत्वाधान में मण्डल स्तरीय व्यापारी समागम एवं संगोष्ठी प्रदेश कार्यालय पर आयोजित की गई। जिसमें व्यापारियों के हित में कार्य करने का संकल्प लिया।
मुख्य अतिथि सहायक आयुक्त चंदन पांडे ने कहा कि व्यापारी अपने खाद्यानों में मिलावट करने वालों से सावधान रहे ओर उनकी शिकायत विभाग से करे। विभाग ऐसे लोगो पर सख्त कार्यवाही करेगा। प्रदेश अध्यक्ष वी.एस.गुप्ता नें कहा कि व्यापारी समाज, देश की अर्थ व्यवस्था की रीढ़ है, जो सरकार के खजाने में बिना कुछ लिए हुए विभिन्न माध्यमो से राजस्व देने के साथ करोड़ो लोगो को असंगठित क्षेत्र में नौकरी ओर रोजगार देने का काम करता है।
संगोष्ठी में प्रदेश प्रभारी संजय गुप्ता, रीतेश अग्रवाल, विमलेश जैन, संजय मित्तल, सोमदत्त गुप्ता, विनोद महेश्वरी, गौरव गुप्ता, राहुल वर्मा, जेनिठ दुबे, विजय गुप्ता, नीरज श्रीवास्तव एड., अंशुल अग्रवाल एड, महेंद्र कुशवाह और मीडिया प्रभारी राहुल कुमार मौजूद रहे।

