फिरोजाबाद: समय से निस्तारण न कराने वाले अधिकारियों के खिलाफ होगी कार्यवाहीः डीएम

-शिकायतों का निस्तारण कराने में ब्लाक नारखी, शिकोहाबाद सबसे पीछे

फिरोजाबाद। आईजीआरएस से संबंधित विभिन्न मुद्दों पर आई शिकायतों के निस्तारण में नारखी, शिकोहाबाद के एडीओं पंचायत सबसे पीछे है। शिकायतों का समय से निस्तारण न होने पर संबंधित विभागों के अधिकारियों के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।

बैठक में डीएम रमेश रंजन ने कहा कि ब्लाक मदनपुर, एका के खंड विकास अधिकारियों का आईजीआरएस निस्तारण में स्थिति सबसे खराब पाई गई है। संबंधित अधिकारी मौके पर जाकर शिकायतों का निस्तारण कराएं।

आईजीआरएस के सबसे खराब प्रदर्शन करने वाले 10 सचिवों को कारण बताओं नोटिस भी जारी करने के आदेश दिए है। पंचायत सहायकों की भर्ती शीघ्र कराये। जिन पंचायत सचिवों के यहां पंचायत सहायकों की भर्ती के एक भी आवेदन नहीं आए है। उनके वेतन रोकने के निर्देश दिए।

ग्राम सभा की बैठक कराकर आवेदन प्राप्त करें, जिससे उनकी भर्ती शीघ्र कराई जा सके। सभी पंचायत सचिवों को निर्देशित किया है कि पंचायत सचिव पंचायत भवन पर नियमित 10 से 12 बजे तक अपने कार्यालय में बैठें और शिकायतों का निस्तारण कराएं।

बैठक में सीडीओं शत्रोहन वैश्य, अपर जिलाधिकारी विशु राजा सहित संबंधित अधिकारी आदि उपस्थित रहें।