फिरोजाबाद: सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दीदामई पर स्वास्थ्य मेले का हुआ आयोजन

फिरोजाबाद: सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दीदामई पर स्वास्थ्य मेले का हुआ आयोजन

फिरोजाबाद। स्वास्थ्य नारी सशक्त परिवार अभियान के तहत शुक्रवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दीदामई पर स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया गया। मेले का शुभारम्भ अपर चिकित्सा अधिकारी डॉ.के.के. वर्मा ने फीता काटकर किया। स्वास्थ्य मेले में महिलाओं, बच्चों और बुजुर्गों के स्वास्थ्य परीक्षण कर दवाएं प्रदान की गई।

मेले में आयुष्मान भारत योजना, परिवार नियोजन, मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य, टीकाकरण और पोषण से जुड़ी जानकारी उपलब्ध कराई गई। स्वास्थ्य विभाग की ओर से आए विशेषज्ञ चिकित्सकों ने लोगों की जांच की और उन्हें परामर्श भी दिया। कई मरीजों को मौके पर ही मुफ्त दवाएं वितरित की गईं। गर्भवती महिलाओं की जांच और परामर्श की सुविधा उपलब्ध कराई गई।

साथ ही बच्चों का वजन, टीकाकरण और कुपोषण से बचाव को लेकर जागरूकता फैलाने के लिए अलग-अलग काउंटर लगाए गए थे। स्वास्थ्य मेले में चिकित्सकों में डॉ. पर्निता बंसल  स्त्री रोग विशेषज्ञ (गायनोकॉलोजिस्ट), डॉ. श्रीश शर्मा कान, नाक, गला रोग विशेषज्ञ, डॉ. राजेश नेत्र रोग विशेषज्ञ, डॉ. भारत वीर सिंह शिशु रोग विशेषज्ञ, डॉ. सुजाता वर्मन दंत रोग विशेषज्ञ, डॉ.दुर्ग प्रताप सिंह मानसिक रोग विशेषज्ञ, डॉ. आयुषी तायल त्वचा रोग विशेषज्ञ और आयुर्वेदिक डॉक्टरों ने मरीजों की जांच की और उन्हें परामर्श दिया।

डॉ. के.के. वर्मा ने कहा कि इस प्रकार के आयोजन ग्रामीण अंचलों तक स्वास्थ्य सेवाएं पहुंचाने में बेहद महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं और इनके जरिए लोगों को न केवल जांच और उपचार मिलता है, बल्कि स्वास्थ्य संबंधी जानकारी भी सरल भाषा में दी जाती है। मेले में वरिष्ट नागरिकों के आयुष्मान कार्ड भी बनाए गए, तथा रक्तचाप, मधुमेह, नेत्र संबंधी रोग और त्वचा रोगों की भी जांच की गई।