फिरोजाबाद। संचारी रोगों के दृष्टिगत रखते हुए अधिकारियों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रांे का निरीक्षण कर व्यवस्थाऐ देखी। डेंगू से बचाव के लिए स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए।
जिलाधिकारी रमेश रंजन के निर्देश पर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व विशु राजा, सिटी मजिस्ट्रेट विनोद कुमार पांडे, सभी उप जिलाधिकारियों ने गुरूवार को स्वास्थ्य केंद्रो का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कुछ स्वास्थ्य केंद्रो पर अव्यसथाऐं मिली। उन्होंने व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि डेंगू और संक्रामक जैसे बुखार का यह एक समय है, इसलिए प्रत्येक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर सफाई की समुचित व्यवस्था होनी चाहिए, साथ ही साथ डेंगू इत्यादि के मरीजों के इलाज की बेहतर व्यवस्था भी होनी चाहिए। साथ ही संक्रामक बीमारी और डेंगू से बचाव हेतु व्यापक पैमाने पर आप सब जागरूक करें।