फिरोजाबाद। संस्कार भारती महानगर कार्यकारिणी सदस्यों की एक बैठक गुरुवार को संस्था के अध्यक्ष दयाशंकर गुप्ता की अध्यक्षता में मोनार्क होटल में संपन्न हुई। बैठक में आगामी कार्यक्रमों की तैयारी को लेकर चर्चा की गई।
संस्था अध्यक्ष ने बताया कि 13 जुलाई दिन रविवार को सायं 5 बजे से स्थानीय सीबी गेस्ट हाउस के प्रांगण में गुरु पूर्णिमा के अवसर पर गुरु वंदन कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम संयोजक अभिषेक क्रांति ने जानकारी देते हुए बताया की कार्यक्रम में प्रमुख भागवतचार्य एवं महंत पं.मुन्नालाल शास्त्री, जैन विद्वान अनूप चंद्र जैन एडवोकेट, साहित्य जगत में विशेष योगदान के लिए यशपाल यश, चित्रकला में विशेष योगदान के लिए मयूरी शर्मा, नाट्य क्षेत्र में विशेष योगदान के लिए आलोक शर्मा निवासी अलीगढ़ का सम्मान किया जाएग।
तीन को महिला सदस्यों द्वारा हरियाली तीज मनाई जाएगी। जिसकी संयोजक सोनम सेठ व गुंजन बंसल रहेंगी। श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के शुभ अवसर पर 17 अगस्त को सीबी गेस्ट हाउस में बालकृष्ण रूप सज्जा प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। अक्टूबर माह में दो दिवसीय दीपावली आनंद महोत्सव का आयोजन किया जाएगा। जिसकी मुख्य शोभा बॉलीवुड एवं लोक कलाकार होंगे। वहीं अंतराष्ट्रीय स्तर के कलाकारों द्वारा रंगारंग प्रस्तुतियां दी जायेगी।
बैठक में रमेश चंद्र बंसल, शिवकांत पलिया, उद्देश्य तिवारी, गुंजन बंसल, रविंद्र बंसल, डीके सिंह, अनुग्रह गोपाल, प्रवीण अग्रवाल सेवा सदन, प्रदीप बंसल टंडन, विकास बंसल, कृष्ण मुरारी अग्रवाल, मयंक सारस्वत, दीपक गुप्ता कालू, आकाश गुप्ता, संजीव जैन, मनोज शर्मा, राकेश अग्रवाल, नितिन अग्रवाल, गौरव बंसल, अजय गुप्ता, उमेश गुप्ता आदि मौजूद रहे।