फिरोजाबाद: सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से छात्राओं ने कार्यक्रम में बाधां शमा

-विभिन्न प्रतियोगिता के विजयी छात्र-छात्राऐं हुए सम्मानित

फिरोजाबाद: सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से छात्राओं ने कार्यक्रम में बाधां शमा

फिरोजाबाद। सावित्री फाउन्डेशन द्वारा सामान्य ज्ञान, मेहंदी, स्लोगन प्रतियोगिता का पुरुस्कार वितरण समारोह आईवी इंटरनेशनल स्कूल मे सम्पन्न हुआ। जिसमें छात्राओ ने सास्कृतिक प्रस्तुतियों के माध्यम से कार्यक्रम में चार-चॉद लगा दिये। वहीं अतिथियों द्वारा सभी प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। 

फिरोजाबाद: सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से छात्राओं ने कार्यक्रम में बाधां शमा

कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि सदर विधायक मनीष असीजा, प्रधानाचार्या डॉ नंदनी यादव, डॉ शिखा जैन, कल्पना राजौरिया, डॉ सोनम सेठ, तनिष्का सक्सेन ने संयुक्त रूप से मॉ सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलन कर किया। कार्यक्रम का आगाज छात्राओं ने गणेश वंदना से किया। छात्राओं ने एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से कार्यक्रम में शंमा बांध दिया। हर कोई बच्चों की प्रस्तुतियां देख प्रफुल्लित दिखाई दिया।

फिरोजाबाद: सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से छात्राओं ने कार्यक्रम में बाधां शमा

सदर विधायक ने कहा कि सावित्री फाउंडेशन कार्यक्रम के माध्यम से बच्चों को अंदर छुपी प्रतिभाओं को निखारने का काम कर रहा है, जो कि सराहनीय है। डॉ शिखा जैन ने कहा कि आज कार्यक्रम में भारतीय संस्कृति की झलक दिखाई दी। कार्यक्रम में प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में राजेश दुबे, जितेंद्र गर्ग, गौरंगी मिश्रा, अतुल शुक्ला, सचिव निशांत गर्ग आदि मौजूद रहे।