फिरोजाबाद: सपा कार्यालय पर मनाई गई पूर्व सांसद वीरांगना फूलनदेवी की पुण्यतिथि

फिरोजाबाद। सपा कार्यालय पर पूर्व सांसद वीरांगना फूलनदेवी की पुण्यतिथि मनाई गई। इस अवसर सपा नेताओं ने उनके चित्र पर श्रद्वा सुमन अर्पित कर श्रद्वांजली अर्पित कर नमन किया। वक्ताओं ने कहा कि अत्याचार, शोषण के खिलाफ संघर्ष की प्रतीक थी वीरांगना फूलन देवी। उन्होंने अन्याय के खिलाफ आवाज उठाई। इस दौरान जिलाध्यक्ष शिवराज सिंह यादव, रामसेवक यादव, रूमा यादव, अजीम भाई, रमेश चंद्र चंचल, किशनवीर सिंह, सेवाराम, सोनी यादव, सुमन देवी सविता, राजीव, मीना राजपूत, पंकज बघेल, अवनेंद्र, शम्मी कपूर, सुनील आदि मौजूद रहे।