फिरोजाबाद: सफाई कर्मियों को झाड़ू और डंडे नहीं मिलने से वार्डों में रुकी सफाई

-पार्षदों ने अपर नगर आयुक्त को सौंपा ज्ञापन

फिरोजाबाद: सफाई कर्मियों को झाड़ू और डंडे नहीं मिलने से वार्डों में रुकी सफाई

फिरोजाबाद। नगर निगम द्वारा सफाई कर्मचारियों को लंबे समय से झाड़ू और डंडे उपलब्ध नहीं कराए जा रहे हैं। आवश्यक उपकरण न मिलने से वार्डों में नियमित सफाई कार्य बाधित हो गया है, जिससे नागरिकों को गंदगी और दुर्गंध की समस्या झेलनी पड़ रही है। 

बुधवार को निगम पार्षद मुनेंद्र यादव, सुभाष चंद्र यादव सहित अन्य पार्षदों ने अपर नगर आयुक्त को ज्ञापन सौंपा। जिसमें कहा है कि सफाईकर्मियों के पास आवश्यक संसाधन न होने के कारण वे अपने दायित्वों का निर्वहन नहीं कर पा रहे हैं। उन्होंने मांग की कि नगर निगम तत्काल सभी वार्डों में सफाई सामग्री उपलब्ध कराए और व्यवस्था को दुरुस्त करे। अपर नगर आयुक्त ने पार्षदों को आश्वासन दिया कि शिकायत पर शीघ्र कार्रवाई की जाएगी और सफाई व्यवस्था को पटरी पर लाया जाएगा।