फिरोजाबाद: सड़क हादसे में एक की मौत, चार घायल

-मृतक व घायल स्वास्थ्य विभाग में है कार्यरत

फिरोजाबाद: सड़क हादसे में एक की मौत, चार घायल

फिरोजाबाद। शादी समारोह में शामिल होकर घर लौट रहे स्वास्थ्य कर्मियों का परिवार हादसे का शिकार हो गया। कार असंुतलित होकर खाई में पलट गई। जिसमें एक फार्मसिस्ट की मौके पर ही मौत हो गई। चार घायलों को मैनपुरी अस्पताल में भर्ती कराया गया। 

थाना रामगढ के गांव नैपई निवासी चीफ फार्मसिस्ट उमेंश कुमार तिवारी, फार्मसिस्ट तरूण कुमार परिवार के साथ कार द्वारा एटा शादी समारोह में शामिल होने गये थे। बीती रात सभी लोग कार में सवार होकर मैनपुरी होते हुए घर लौट रहे थे, रात्रि में चालक को छपकी आने पर कार असंुतलित हो गई। कार सड़क पर लहराती हुई खाई में पलट गई। दुर्घटना की जानकारी होने पर राहगीर और पुलिस मौके पर पहुंची।

पुलिस ने बताया कि घटना में सीएमएसडी में तैनात फार्मासिस्ट तरुण कुमार की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चार अन्य स्वास्थ्यकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों में चीफ फार्मसिस्ट उमेश कुमार तिवारी जो कि सीएसएसी अस्पताल में खैरगढ़ में तैनात है। सभी घायलो का मैनपुर अस्पताल में उपचार चल रहा है।