फिरोजाबाद: सड़क सुरक्षा अभियान में नियमों का पालन न करने वाले 781 वाहनों का चालन

फिरोजाबाद: सड़क सुरक्षा अभियान में नियमों का पालन न करने वाले 781 वाहनों का चालन

फिरोजाबाद। एसएसपी के निर्देशन में चलाएं जा रहे यातायात माह में आमजनता को जागरूक किया गया। सड़क सुरक्षा की जानकारी देकर नियमों का पालन करने के लिए चैकिंग अभियान में 781 चालान कर, चार वाहनों को सीज किया है। वहीं शराब पीकर वाहन चलाने वाले चालकों की मशीन से जांच की। 

एसपी सिटी रविशंकर प्रसाद के नेतृत्व में सीओ यातायात तेजस त्रिपाठी, यातायात प्रभारी महेश ंिसह ने टीम के साथ छोटेलाल इंटर कॉलेज में जागरूकता अभियान चलाया गया। जिसमें छात्र-छात्राओं, शिक्षकों को यातायात नियमों का पालन करने की शपथ दिलाई।

नगर के चौराहो पर चलाएं गए चैकिंग अभियान में बिना हैलमेट के वाहन चलाने वालों का चालन किया गया। इसके अलावा यातायात नियमों का पालन न करने वालों के खिलाफ की गई कार्यवाही में 781 वाहनों के चालन कर, चार वाहनों को सीज किया गया। चार पहिया वाहनों के शीशे पर लगी काली फिल्मों को उतरवाया गया।