फिरोजाबाद: सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान में वाहन चालकों को बांटे हेलमेट

फिरोजाबाद: सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान में वाहन चालकों को बांटे हेलमेट

फिरोजाबाद। एसएसपी के निर्देशन मे चलाएं जा रहे सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान में हलचल फाउण्डेंशन के सहयोग से दोपहिया वाहन चालको हेलमेट प्रदान कर यातायात नियमों का पालन करने की शपथ दिलाई। 

सुभाष तिराहे पर आयोजित कार्यक्रम का शुभारम्भ एसपी सिटी रविशंकर प्रसाद ने बिना हेलमेट के वाहन चला रहे दो पहिया वाहन चालकों को हेलमेट देकर यातायात नियमों का पालन करने की अपील की। उन्होंने कहा कि हेलमेट आपकी सुरक्षा के लिए है। दुपहिया वाहन चालको ंको सुरक्षित रहने के लिए हेलमेट अवश्य लगाना चाहिए।

इस अवसर पर यातायात प्रभारी महेश सिंह, पुलिस टीम के साथ फाउंडेशन मु. नाजिम, शहवाज खान, आमिर, रिजवान, हिमांशु कुलश्रेष्ठ, अनस अंसारी आदि मौजूद रहे।